मॉडल रोड के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर

जेसीबी लेकर पहुँचे अधिकारी, मौके पर मौजूद रहा पुलिसबल मॉडल रोड के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर


डिजिटल डेस्क  सतना।।शहर के डालीबाबा तिराह से नजऱीबाद के बीच 300 मीटर  क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को गिराने की कार्रवाई आज सुबह 10 बजे से नगर निगम अमले ने शुरु की। अवैध निर्माण तोडऩे के लिए 5 पोकलिन मशीन लगाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से सीएसपी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक सैकड़ा पुलिस बल लगाया गया है। इस इलाके में 75 अतिक्रमण चिहित किए गए थे, इनमे से अधिकांश लोगों ने अपने आप बेजा कब्जे  हटा लिए थे। लेकिन कुछ लोग जिद पर अंडे रहे लिहाजा नगरनिगम को सख्त कदम उठाना पड़ा।। गौरतलब है की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 18 करोड़ की लागत से साढ़े तीन किलोमीटर की 21 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। कुछ हिस्से में रोड के दोनो तरफ अतिक्रमण होने से कम बंद था।चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के द्वारा 54 लोगों को नोटिस दी गई थी, जिनमें से 39 अवैध निर्माण तोड दिए गए।शेष मकान-दुकानों को भी शीघ्र हटाया जाएगा।               स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया की डालीबाब तिराहा से सतना नदी तक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जा रहा है। नजीराबाद से सतना नदी तक रोड का निर्माण किया जा चुका है।शेष बचे हिस्से में सड़क निर्माण से पहले अवैध कब्जे तोड़ा गया । भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए पुलिस ने गौशाला चौक और खाना खजाना तिराहे पर बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया था।

Created On :   11 Sept 2022 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story