ऑटो स्पेअर पार्ट्स की दुकान में सेंधमारी

Burglary in auto spare parts shop
ऑटो स्पेअर पार्ट्स की दुकान में सेंधमारी
वारदात ऑटो स्पेअर पार्ट्स की दुकान में सेंधमारी

डिजिटल डेस्क, मोताला. विगत कुछ दिन पूर्व हुई सेंधमारी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्त में लेने में पुलिस को सफलता नहीं मिलने से आरोपी फिर से सक्रिय होकर सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सक्रिय चोरों ने स्थानीय नांदूरा मार्ग पर स्थित स्वामी समर्थ ऑटो स्पेअर पार्ट की दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर दुकान से टू वीलर इंजन ऑयल, शॉकअप ऑयल, स्पेअर पार्ट समेत कुल १ लाख ६७ हजार ५०० रु. के माल पर हाथ साफ कर दिया। मामले में दुकान मालिक रवींद्र राऊत की शिकायत पर बोराखेड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वेश्वर नगर के निवासी रवींद्र अरुण राऊत का नांदूरा मार्ग पर स्वामी समर्थ ऑटो स्पेअर पार्ट की दुकान है। राऊत ने ८ अप्रैल की शाम अपना कामकाज निपटाकर दुकान बंद की। ९ अप्रैल को असोसिएशन का आंदोलन होने से उन्होंने दुकान नहीं खोली। इस दौरान १० अप्रैल की सुबह दुकान के सामने स्थित पानी की टंकी भरने के लिए दुकान के पीछे बोअरवेल को शुरू करने जाने पर उन्हें लोहे के शटर का ताला टूटा दिखा। दुकान में प्रवेश कर अवलोकन करने पर उन्हें टू वीलर इंजन टू आयल १०० लीटर मूल्य २७ हजार ५०० रुपये, टू वीलर शॉकअप ऑयल २० हजार रुपये, स्पेअर पार्ट १ लाख २० हजार समेत कुल १ लाख ६७ हजार ५०० रुपये का माल चोरी हुआ, ऐसा पता चला। उन्होंने तत्काल घटना की शिकायत बोराखेड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज की। उनकी शिकायत पर बोराखेड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ४६१, ३८० के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक बलीराम गीते के मार्गदर्शन में पुहेकां अशोक आडोकर कर रहे हैं।
 

Created On :   13 April 2023 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story