ग्राम करंजी में सेंधमारी, 1.85 लाख का माल उड़ाया

Burglary in village Karanji, goods worth 1.85 lakh looted
ग्राम करंजी में सेंधमारी, 1.85 लाख का माल उड़ाया
शिरपुर ग्राम करंजी में सेंधमारी, 1.85 लाख का माल उड़ाया

डिजिटल डेस्क, शिरपुर। पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले तथा शिरपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम करंजी में अज्ञात बदमाश ने 10 फरवरी की रात को एक घर में सेंधमारी करते हुए 1 लाख 85 हज़ार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया । इस मामले में शिरपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करंजी निवासी रामदास यादव खाडे दवाखाने के काम से वाशिम गए हुए थे ।

इसका फायदा उठाते 10 फरवरी की रात 8 बजे से 11 फरवरी की सुबह 6 बजे के दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी से 90 हज़ार रुपए मूल्य की सोने की अंगुठी, लगभग 25 हज़ार रुपए मूल्य के कान की बालियां, 50 हज़ार रुपए मूल्य के कान के झुमके व नकदी 20 हज़ार ऐसा 1 लाख 85 हज़ार रुपए के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गया । 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की । साथही श्वान पथक व फिंगर प्रिंट पथक  को भी बुलाया गया । इस मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही है ।

 

Created On :   13 Feb 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story