- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार...
हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत, 15 की हालत गंभीर
By - Bhaskar Hindi |9 Jan 2022 10:20 AM IST
बीड़ हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत, 15 की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, बीड़। अंबाजोगाई -लातुर महामार्ग बर्दापुर इलाके में रविवार सुबह 9 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान 4 की दर्दनाक मौत हो गई, जब्कि 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। लातूर-औरगाबाद के बीच चलने वाली बस तेज रफ्तार ट्रकों से भिड़ गई। आमने-सामने की इस भिड़ंत में 4 ने मौके पर ही दम तोड दिया, पंद्रह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अंबाजोगाई तहसील में नंदगोपाल डेयरी के सामने टक्कर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों के शव बाहर निकालने का काम शुरु किया गया। घायलों को अंबाजोगाई शासकीय अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Created On :   9 Jan 2022 3:29 PM IST
Next Story