- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर हाइवे पर बस-ट्रक की...
नागपुर हाइवे पर बस-ट्रक की आमने-सामने भिडंत, 10 घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे मार्ग पर सिल्लेवानी घाटी में बुधवार दोपहर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
मोहखेड़ टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों को भी गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर लगभग 3.30 पर नागपुर से यात्रियों को लेकर आ रही मिगलानी ट्रेवल्स की बस और छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
हाइवे पर लगा जाम
सिल्लेवानी घाटी में हुए हादसे की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे लगभग एक घंटे तक बंद रहा। आमने-सामने से हुई भिड़ंत की वजह से रास्ता जाम हो गया था। मोहखेड़ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क के बीच से हटाया, तब कहीं यातायात बहाल हो सका।
Created On :   19 July 2017 7:33 PM IST