- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बस चालक ने पत्थर से हमला कर परिवहन...
बस चालक ने पत्थर से हमला कर परिवहन निरीक्षक का सिर फोड़ा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय गोंदिया एसटी डिपो कार्यालय में मंगलवार को बस चालक ने परिवहन निरीक्षक के सिर पर पीछे से पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल परिवहन निरीक्षक उमेश नत्थुजी उईके (54) लहूलुहान अवस्था में कार्यालय से बाहर आने पर कार्यालय परिसर में खलबली मच गई। यह घटना मंगलवार, 26 अक्टूबर को गोंदिया एसटी डिपो कार्यालय में घटी। इस घटना को लेकर रामनगर पुलिस थाने में आरोपी चंद्रपुर एसटी डिपो के बस चालक गोंदिया तहसील के कटंगीकला निवासी प्रकाश रामटेके के खिलाफ भादंवि की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि भंडारा जिले के लाखनी तहसील के मेंढा सोमलवाडा निवासी उमेश उईके यह गोंदिया एसटी डिपो में निरीक्षक पद पर कार्यरत है। मंगलवार को हमेशा की तरह जब वे कार्यालय में अपना कर्तव्य निभा रहे थे, तभी अचानक बस चालक ने उमेश उईके के सिर पर पीछे से पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने घायल उमेश उईके को तत्काल जिला सामान्य चिकित्सालय गोंदिया में भर्ती किया है तथा इस घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को दी। शिकायत में कहा गया है कि पुराने मामले को लेकर आरोपी ने उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है। आगे की जांच शुरू है।
Created On :   27 Oct 2021 6:41 PM IST