श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, दो मृत, 13 घायल

डिजिटल डेस्क, भंडारा. एमपी के उज्जैन से देवदर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ से राजनानगांव जिले में लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवल्स बस ने मार्ग पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई तो 13 घायल होकर इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन पर भंडारा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा गुरुवार 14 जुलाई के तड़के 5.30 बजे राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर लाखनी से साकोली के बीच मोहघाटा के जंगल में हुआ। गडेगांव के यातायात पुलिस व साकोली पुलिस दल ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे से कारण तीन घंटे तक ठप पड़ा यातायात सुचारू किया गया। मृतकों में छत्तीसगढ के सिरसिदा बालोद ग्राम निवासी टेकेन्द्र कुमार चंद्राकर (36) तथा रायपुर निवासी पुष्पांजलि रूपकुमार शर्मा (54) का समावेश है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए भिलाई निवासी संजीव दिवाकर (50) तथा सिसामा दुर्ग निवासी तुलेश्वर बगमार (32) का समावेश है। दोनों पर भंडारा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले से 40 श्रद्धालु 10 जुलाई को प्रभुदर्शन के लिए मध्यप्रदेश के उज्जैन के लिए ट्रैवल्स क्रमांक सीजी 08 एएस 0891 से रवाना हुए थे। इनमें अधिकतम श्रद्धालु एक दूसरे के परिजन थे। 14 जुलाई की रात ट्रैवल्स उज्जैन से वापसी के लिए निकली। सुबह लगभग 5.15 बजे लाखनी पार कर ट्रैवल्स साकोली की दिशा में आगे बढ़ी। इस दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर बंद पड़े ट्रक क्रमांक ओडी 05 बीबी 5510 को ट्रैवल्स के चालक भिलाई निवासी टेकेन्द्र कुमार चंद्राकर (36) ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैवल्स के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रैवल्स के केबिन में बैठे टेकेंद्र कुमार चंद्राकर (36) तथा पुष्पांजलि रूपकुमार शर्मा की गंभीर चोट लगने जगह पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गडेगांव के महामार्ग पुलिस तथा साकोली थाने के पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को असप्ताल पहंुचाने का कार्य किया। ट्रैवल्स के दो चालकों में से एक गंभीर घायल संजीव दिवाकर (50) तथा क्लीनर तुलेश्वर बगमार (32) को भंडारा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
वहीं 13 वर्षीय बच्ची समेत कुल 11 लोग साकोली के उपजिला अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। ट्रक के इंडिकेटर शुरू रखने, पीछे में रेडियम प्लेक्स रखने पर भी ट्रैवल्स चालक ने ट्रक को टक्कर मारी। दुर्घटना के चलते महामार्ग पर लगभग तीन घंटे यातायात ठप पड़ गया था। गडेगांव यातायात पुलिस नियंत्रण केंद्र के प्रमुख सहायक पुलिस निरिक्षक प्रमोदकुमार बघेले के नेतृत्व में पुलिस हवालदार राजेश ठाकरे, पुलिस नायक शेकर देशकर, विनोद शिवणकर, प्रकाश तांडेकर, संजय ईश्वरकर, चालक पुलिस नायक किशोर हटवार, चालक पुलिस हवालदार अतकरी ने मौके पर कार्रवाई की। इसी तरह साकोली पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरिक्षक जितेंद्र बोरकर, पुलिस उपनिरिक्षक सूर्यवंशी, यातायात पुलिस हवालदार अश्विन भोयर ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
Created On :   15 July 2022 5:46 PM IST