- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bus full of passengers overturned, 15 passengers injured
दैनिक भास्कर हिंदी: यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क उमरानाला/छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम अडवार के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में बस सवार 15 यात्रियों को चोटें आई हंै। घायलों के मुताबिक बस कंडेक्टर चला रहा था और चालक कंडेक्ट्री कर रहा था। कंडेक्टर ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए मोड़ पर बस पलटा दिया। पुलिया से नीचे गिरी बस विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में घायल यात्रियों को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में बस सवार राजेन्द्र पाठे के मुताबिक खमारपानी जा रही बस ग्राम अडवार के समीप एक मोड़ पर पुलिया से नीचे जा गिरी। उमरानाला से बस कंडेक्टर चला रहा था। रफ्तार अधिक होने पर कई बार उसे बस धीरे चलाने कहा गया, लेकिन उसने रफ्तार कम नहीं की। जिसकी वजह से हादसा हुआ। दुर्घटना में श्रेया, गीता यादव, देवकीबाई, रामेश्वर महादेव, ईताबाई महादेव, वर्षा, बिट्टू, परी, राजेश, कल्पना, सुनीता, चंद्रकांत समेत अन्य लोगों को चोटें आई है। जिन्हें उमरानाला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बस में क्षमता से अधिक थी सवार-
तेज रफ्तार बस में तीस से अधिक सवारियां भरी हुई थी। क्षमता से अधिक सवारी लेकर बेलगाम भागती बस को चालक मोड़ पर नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में बस सवार महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आई है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक जाएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच ज कन्वर्सन का कार्य अधूरा, फिर भी दिसंबर तक ट्रेन संचालन का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में भी होगा छोटा इन्वेस्टर्स समिट - सांसद नकुलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: हैलो छिंदवाड़ा... सेल्फी लेकर सीएम ने किया पाइंट का शुभारंभ