यात्रियों से भरी बस पलटी -दो स्कूली छात्रों की मौत, 25 घायल

Bus full of passengers overturned - two school students killed, 25 injured
यात्रियों से भरी बस पलटी -दो स्कूली छात्रों की मौत, 25 घायल
यात्रियों से भरी बस पलटी -दो स्कूली छात्रों की मौत, 25 घायल

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पन्ना पहाडीखेरा मुख्य मार्ग ब्रजपुर थाना क्षेत्र के  नवोदय विद्यालय के समीप आज सुबह लगभग दस बजे पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर आ रही अम्बे ट्रेवल्स की यात्री बस असंतुलित होकर पलट गई , जिससे बस मे सवार लगभग 27 छात्र छात्राओ मे से दो छात्रो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही 25 छात्र छात्राएं घायल हो गये। 
 घटना की जानकारी लगते ही गजना धरमपुर एवं ब्रजपुर से बड़ी संख्या मे मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गये, जिनके द्वारा बस मे दबे छात्र छात्राओ को एक एक करके बाहर निकाला गया। थाना ब्रजपुर एवं स्थानीय वाहनो के माध्यम से घायल हुये सभी छात्र छात्राओ को पन्ना जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना के संबंध मे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अम्बे बस क्रमांक एमपी 35 पी 0284 सुुबह लगभग 10 बजे पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर यात्री भरकर निकली थी। रास्ते मे ग्राम लुहरहाई, गजना धरमपुर के लगभग ढाई दर्जन  स्कूली बच्च्ेा बस मे सवार होकर आ रहे थे। तभी नवोदय विद्यालय के समीप तेज गति होने के कारण बस अंसतुलित होकर पलट गई, जिससे बस मे सवार छात्र लक्ष्मण सिंह पिता कृपाल सिंह यादव उम्र 17 वर्ष कक्षा 11 निवासी धरमपुर एवं रामभरोसे उर्फ प्रेम सागर पाण्डेय पिता रामलखन पाण्डेय उम्र 14 वर्ष कक्षा 9वीं निवासी धरमपुर गजना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस मे सवार 25 छात्र-छात्राएं घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु  जिला चिकित्सालय पन्ना मे भर्ती कराया गया है। 
सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल मे संभाली कमान
जैसे ही बस हादसे की जानकारी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.आर.एस.त्रिपाठी को लगी, उन्होने ने तत्काल ही जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे प्राथमिक उपचार हेतु समस्त स्वास्थ्य अमले को पूर्व से ही तैयार कर रखा था। जिसके चलते जैसे जैसे यात्री बस मे घायल हुये छात्र छात्राएं जिला चिकित्सालय पहुंचते गये, उन्हे तत्काल ही प्राथमिक उपचार के उपरांत वार्डो मे भर्ती कराकर तत्काल ही उपचार सुविधा चालू कर दी गई। जिसके चलते सभी बच्चो को समय पर प्राथमिक उपचार प्राप्त हो गया। 

Created On :   10 Feb 2020 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story