चालक को नींद की झपकी आने से पलटी ट्रैवल्स, 10 यात्री गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). रविवार 19 फरवरी की सुबह नागपुर से मुंबई की ओर जा रही ट्रैवल्स बस चालक को नींद की झपकी आने से पलटी हो गई । समृध्दि महामार्ग पर हुए इस हादसे में बस में सवार 10 यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ट्रैवल्स बस क्रमांक NL-01B-2239 नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी की चालक को अचानक नींद की झपकी आने से उसका बस से नियंत्रण खो गया और ट्रैवल्स पलटी हो गई ।
इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें प्रतिक श्रीमाली (18) भांडूप मुंबई, सन्नी जोसफ (30) कांदिवली मुंबई, शबाना खान मोहम्मद खान (18) वसई मुंबई, अनिता सुरेश सरोज (22) नाला सोपारा मुंबई, समेत इनका 10 लोग घायलों में शामिल है। इनमें 4 लोगों को अकोला आगे के उपचार के लिए रवाना किया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही समृध्दि 108 लोकेशन के एम्बुलेंस चालक प्रशांत ठाकरे और किशोर खोडके एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय उपजिला ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया । चिकित्सकीय अधिकारी डा. सालूंखे और चिकित्सकीय अधिकारी डा. ऋचा गुघाने ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें आगे के उपचार हेतु अकोला भेजा ।
इस अवसर पर ब्रदर विनोद चव्हाण, सिस्टर खिल्लारे, कक्ष सेवक पांडे, 102 के चालक राजू राठोड, श्री गुरु मंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख, नवनिर्माण एम्बुलेंस के चालक विनोद खोंड व श्याम घोडेस्वार ने सहायता की ।
Created On :   20 Feb 2023 5:28 PM IST