अतिवृष्टि खत्म होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ने लगी बसें

Buses started running in rural areas as soon as the heavy rains ended
अतिवृष्टि खत्म होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ने लगी बसें
गोंदिया अतिवृष्टि खत्म होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ने लगी बसें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के गांवो के मार्गो पर स्थित पूलों पर जमा बारिश का पानी अब हट चुका है। जिसके कारण संपर्क टूटे हुए मार्ग पूर्व की तरह खुल चुके है। मार्गो पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। बताया गया कि दो दिन पूर्व मूसलाधार बारिश से निर्माण अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों के 20 से अधिक मार्गो का संपर्क टूट चुका था। एसटी बसों की सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। लेकिन हालात काबू में आने के बाद एसटी बसों की सेवा पूर्ववत बहाल हो चुकी है। इस संदर्भ में एसटी महामंडल ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के चलते पिछले दो दिनों से साढे तीन सौ से अधिक फेरियां लग रही हंै। रापनि द्वारा फेरियां बढ़ाए जाने से बसस्थानक परिसर में यात्रियों की चहल-पहल भी बढ़ चुकी है। 

यहां बता दे कि पिछले दो दिन आए मूसलाधार बारिश के चलते जिले के 21 से अधिक मार्गो का संपर्क टूट चुका था। जिले के अधिकांश तहसीलवार गांवो में अतिवृष्टि की स्थिति निर्माण हो चुकी थी। । नदी, नाले ओवरफ्लो हो चुके थे। मार्गो पर स्थित पुलों के पानी में डुबने से आवागमन ठप हो गया था। जिले के मार्गो पर दौड़ रही रापनि के सैकडों बसों की सेवा प्रभावित हो चुकी थी। 

यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अनेक परेशानियों से गुजरना पडा। इस संदर्भ में रापनि ने बताया कि 11 अगस्त को जिले के अतिवृष्टि से घिरे ग्रामीण क्षेत्र मार्गो के पुलों की सेवा सुचारू हो चुकी हैं। वर्तमान स्थिति में जिले के तमाम मार्ग खुल चुके है। गोंदिया तहसील के ग्राम कामठा से गिरोला जानेवाले मार्ग पर नए सिरे से पुल निर्माणकार्य किया जा रहा है। 

जिसके पुर्णत: बंद होने से यात्रियों को नियोजन के तहत अन्य मार्गो से सेवा दी जा रही है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बसों की फेरियां बढायी जा चुकी है। पिछले दो दिनों से सुबह 6.15 बजे से रात्रि तक देर तक 352 से अधिक फेरियां लगाकर यात्रियों को सेवा दी जा रही है। जिले के मार्गो पर सुरक्षित दौड रही यात्री बसों की सेवा उठाने के लिए बसस्थानक में यात्रियों की चहलपहल बढी नजर आ रही है। जो बसस्थानक के यात्री प्रतिक्षालय में घंटो इंतजार कर यात्री बसों की सेवा का लाभ उठा रहे है।

352 से अधिक लग रही फेरियां

संजना पटले, व्यवस्थापक, एसटी डिपो के मुताबिक वर्तमान स्थिति में जिले के मार्गो पर स्थित पुल पूर्व की तरह खुल चुके हंै। नियोजन के तहत यात्रियों को डिपो की 75 बसों की सेवा दी जा रही है। मानवविकास की 28 बसें विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। पिछले दो दिनों से 352 से अधिक फेरियां लग रही हंै।

 

Created On :   13 Aug 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story