- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- व्यवसायी बेच रहे गन्ना और फूल,...
व्यवसायी बेच रहे गन्ना और फूल, खरीददारों की लगी भीड़
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दीप महोत्सव के बाद जिले में मंडई कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजक मंडलों व्दारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आषाढी एकादशी पर्व तुलसी विवाह को धूमधाम से मनाने की होड़ सी लगी हुई है। व्यवसायियों ने गन्ने और फूलों को जमकर बेचना शुरू कर दिया है। जिसे खरीदने खरीददारों की भीड़ लगी हुई है। इस संदर्भ में व्यवसायियों ने बताया कि 50 से 70 रूपये में पांच गन्ने बेच रहे हैं। इस वर्ष आमदनी में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है। यहां बता दंे कि कोरोना महामारी से भयभीत नागरिक गत दो वर्षो से परंपरागत पर्वो को हर्षोल्लास से नहीं मना पा रहे थे। लेकिन संपूर्ण जिला 28 अक्टूबर को कोरोना मुक्त हो जाने के बाद उत्साहित लोगों ने परंपरागत पर्वो को धूमधाम से मनाने का मन बनाया है। गोंदिया शहर के मार्केट में व्यवसायियों ने पर्वो के हिसाब से तथा खरीददारों के मन मुताबिक दुकानों में सामानों को बेचना शुरू कर दिया है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जिले में दिपमहोत्सव को निर्भीकता के साथ धूमधाम से मनाया गया। वहीं दूसरे ही दिन से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंडई, मेले के कार्यक्रम धूमधाम से शुरू हो चुके है। जिसमे नागरिक निसंकोच हिस्सा लेकर लाभ उठाते दिखाई दे रहे है। वहीं 15 नवंबर को परंपरागत आषाढी एकादशी पर्व को धूमधाम से मनाने गोंदिया शहर के मार्केट में व्यवसायियों ने गन्ना और फूल बेचना शुरू कर दिया है। इस पाचदिवसीय पर्व को मनाने की तैयारियां व्यवसायी एवं खरीददारों व्दारा दर्शाई गई है। इस संदर्भ में गन्ना व्यवसायी संजय बनोटे ने जानकारी देते बताया कि दीपमहोत्सव के दिन छिंदवाडा जिले के गन्नों को जमकर बेचा था। वहीं आषाढी एकादशी पर्व पाचदिवसीय तुलसी विवाह के मददेनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से गन्ना खरीदकर बेचना शुरू कर दिया है। वहीं आमदनी में बढोत्तरी होने की बात कही है।
आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी
संजय बनोटे, व्यवसायी के मुताबिक गत दो वर्षो से परंपरागत पर्वो को कोरोना के भय की वजह से धूमधाम से नहीं मनाया गया था। इस वर्ष दीप महोत्सव में मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से गन्ने खरीदकर जमकर बेचा हंै। वहीं पांच दिवसीय तुलसी विवाह पर्व के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से गन्ने खरीदा है। गोंदिया के मार्केट में 50 से 70 रूपये में पांच गन्ने बेचना शुरू कर दिया है। खरीददारों द्वारा मन मुताबिक खरीदा जा रहा हंै। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आमदनी में बढ़ोत्तरी होना तय है।
Created On :   16 Nov 2021 6:25 PM IST