पांच राज्यों की छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को एक लोकसभा और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के तारीखों का एलान कर दिया है। इन सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। जिन छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, उनमें महाराष्ट्र की दो पुणे की कस्बा पेठ (215) और चिंचवड (205) विधानसभा सीटें शामिल है। विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप की मृत्यु के बाद क्रमश: यह दोनों सीटें रिक्त हुई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की लुमना विधानसभा सीट, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड और पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट के साथ केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की लोकसभा सीट लक्षद्वीप के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर चुनाव के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 10 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। 2 मार्च को छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे।
Created On :   18 Jan 2023 5:35 PM IST