- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Cake cut in the forest, celebrated birthday of little elephant
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगल में काटा केक , धूमधाम से मनाया गया नन्हे हाथी 'विश्वा' का बर्थ डे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताड़ोबा में उस समय माहौल खुशनुमा हो गया जब नन्हे हाथी 'विश्वा' का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि विश्वा का जन्म बेहद विपरीत हालातों में हुआ था। डाक्टर ने बड़ी कोशिशों के बाद उसके प्राण बचाए थे। सोमवार को विश्वा एक साल का होने का आनंद मनाते हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी व नागरिकों की उपस्थिति में केक काटकर उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को न केवल मिठाई बांटी गई, बल्कि भोजन कराया गया। इस समय ताड़ोबा के क्षेत्र संचालक एन. आर. प्रवीण, सहायक वनसंरक्षक खोरे, आरएफओ राठोड, सोयाम, केसकर, राऊत, आर.जी. मून, वनपाल कोसनकर, वाइल्ड कैप्चर के रोहित ठाकुर, जावडेकर आदि उपस्थित थे। बताया जाता है कि, 'विश्वा' का जन्म हुआ तब उसके बचने की उम्मीद बहुत कम थी। परंतु डॉ.रविकांत खोब्रागडे ने अथक प्रयास कर उसके प्राण बचाए। बता दें कि ताड़ोबा में हथिनी व उसकी संवारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां अब 'विश्वा' एक साल का हो गया है। इसकी खुशी सभी के मन में झलक रही थीं। ताड़ोबा में हाल के समय का यह अनूठा आयोजन बताया गया।
जब अचानक दुपहिया के सामने आया तेंदुआ
सोमवार की रात अयप्पा मंदिर के सामने के बगीचे में तेेंदुआ दिखाई देने से परिसर में खलबली मच गयी। यह तेंदुआ एक बाइक सवार के सामने से सड़क पार करते हुए पास के ही बियाबान में चला गया। रविवार की रात जोरदार बारिश होने के बीच आवाजाही रुक गयी थी। ऐसे में दुर्गापुर सब एरिया वेकोलि खदान तथा कालोनी में आने-जानेवाले लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते है, यहां से गुजरने वाले कुछ लोगों को यह तेंदुआ दिखाई दिया। इसके पूर्व भी बाघ-तेंदुए के इस परिसर में दर्शन होते रहे हैं। काली घनघोर बरसात की रात में सुनसान सड़क पर तेंदुआ दिखने से लोग दहशत में आ गए। भगवान का शुक्रगुजार करते हुए लोग अपने गंतव्य तक किसी तरह पहुंचे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने जारी की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पहली सूची, 51 उम्मीदवारों का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: MP-UP, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश, 93 की मौत, हाई अलर्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, दो की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: RBI का पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध, सिर्फ 1000 रुपए निकाल सकेंगे खाताधारक