मुंबई के गूगल कार्यालय में फोन कर दी पुणे ऑफिस उड़ाने की धमकी, हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में स्थित गूगल कंपनी के कार्यालय में फोन कर कंपनी के पुणे के कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरप्तार किया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने नशे की हालत में फोन किया था। गिरफ्तार 48 वर्षीय आरोपी का नाम पनायम शिवानंद है। वह हैदराबाद के चांदनगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी ने रविवार रात आठ बजे के करीब गूगल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के बीकेसी स्थित कार्यालय मंआ फोन कर कंपनी के पुणे कार्यालय में धमाके की धमकी दी थी।
कंपनी की ओर से मामले की सूचना बीकेसी पुलिस स्टेशन में दी गई इसके बाद बीकेसी पुलिस ने मामले की जानकारी पुणे पुलिस को दी। कंपनी के पुणे के मुंढवा इलाके में बहुमंजिला इमारत में स्थित कार्यालय को खाली कराकर पूरी तलाशी ली गई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद बीकेसी पुलिस स्टेशन ने अफवाह फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती छानबीन में आरोपी ने नशे की हालत में फोन करने की बात बताई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त को फोन कर किया धमाके का दावा
मुंबई में तैनात एक संयुक्त पुलिस आयुक्त को रात दो बजे फोन कर एक शख्स ने मीरा भायंदर इलाके में बम धमाके होने का दावा किया और कहा कि तुरंत ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इलाके की सुरक्षा के लिए भेज दें। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम यशवंत माने बताया। पुलिस अधिकारी ने जब फोन करने वाले व्यक्ति से और पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए फोन काट दिया। अधिकारी ने कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी जिसके बाद मुंबई और मीरा भायंदर पुलिस छानबीन में जुटी हुईं हैं।डृ
Created On :   13 Feb 2023 8:54 PM IST