- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं लग...
नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं लग रहे कॉल, सभी कंपनियों का एक सा हाल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी, आमगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी तहसील में इन दिनों मोबाइल नेटवर्क की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। मोबाइल नेटवर्क कंपनियां विज्ञापनों के माध्यम से ग्राहकों को अनेक प्रकार के ऑफर देती हंै। जिनके कारण ग्राहक हजारों रुपए खर्च कर संबंधित कंपनियों के रिचार्ज लेते है। इसके बावजूद ग्राहकों को नेटवर्क नहीं मिलने से ग्राहक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हंै। इस विषय पर समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद मोबाइल कंपनियां ग्राहकों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही हंै। पिछले कुछ दिनों से देवरी, आमगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी तहसील के कई गांवों में नेटवर्क की समस्या बढ़ गई है। अब तो एक बार में फोन लगना भी कठिन हो रहा है। कई बार प्रयास करने के बावजूद कॉल नहीं लगते तो अनेक बार ग्राहकों को घर में नेटवर्क न मिलने के कारण घर से बाहर जाकर बात करनी पड़ती है। गौरतलब है कि सभी मोबाइल कंपनियों के टावर उक्त तहसीलों में उपलब्ध है। इसके बावजूद नेटवर्क गायब है। जिसके कारण नागरिकों के अनेक ऑनलाइन सरकारी काम लंबित हो रहे हैं। नेटवर्क की समस्या के कारण लिंक न रहने के कारण बैंकों के काम भी प्रभावित हो रहे हंै। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या अधिक है। कई जगह फोरजी के बजाए टूजी का ही नेटवर्क मिलता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक अपने काम के लिए शहरी क्षेत्रों में आते है। अब शहरों में भी यह समस्या निर्माण हो गई है। पिछले अनेक दिनों से उक्त तहसीलों में वोडाफोन, आइडिया, जीओ आदि के नेटवर्क नहीं मिल रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों के ऑनलाइन शिक्षा व कामकाज पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। नागरिकों ने मोबाइल कंपनियों से ग्राहकों की समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की है।
Created On :   7 Dec 2021 7:58 PM IST