फोटो खिंचवाने आए और एक लाख का माल लूटकर ले गए, संचालक का रॉड से सिर फोड़ा

Came to be photographed and robbed goods worth one lakh, the operator broke his head with a rod
फोटो खिंचवाने आए और एक लाख का माल लूटकर ले गए, संचालक का रॉड से सिर फोड़ा
वारदात फोटो खिंचवाने आए और एक लाख का माल लूटकर ले गए, संचालक का रॉड से सिर फोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फोटो स्टूडियाे में दो लुटेरे फोटो खिंचवाने आए और लूटपाट कर चले गए। लुटेरों ने नकदी और सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। सोने की अंगूठी और गल्ले से 50 हजार लूट लिए रामदासपेठ निवासी किशोर वर्मा (62) का झांसी रानी चौक में प्ले फोटो नाम से फोटो स्टूडियो है। मंगलवार को रात करीब 8.30 बजे 20 से 25 वर्ष की आयु के दो युवक स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के लिए अाए। उस समय किशोर स्टूडियो में अकेला था। मौका पाकर युवकों ने लेाहे की रॉड से किशोर के सिर पर वार किया और सोने की अंगूठी और गल्ले से 50 हजार रुपए नकद, ऐसा कुल 1 लाख रुपए का माल लूटकर ले गए। व्यापारिक क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया। लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है।

 

Created On :   27 Jan 2022 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story