सेना में भर्ती के लिए उमड़े हजारों युवा, कभी ट्रेन लेट तो कभी पेश आई दूसरी परेशानियां

Candidates reached Nagpur for joining the army, troubled with late trains
सेना में भर्ती के लिए उमड़े हजारों युवा, कभी ट्रेन लेट तो कभी पेश आई दूसरी परेशानियां
सेना में भर्ती के लिए उमड़े हजारों युवा, कभी ट्रेन लेट तो कभी पेश आई दूसरी परेशानियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी उपराजधानी पहुंच चुके हैं। बर्डी किला पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इतनी ज्यादा संख्या में युवा पहुंचे हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, 118 प्रादेशिक सेना भर्ती का आयोजन 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें महाराष्ट्र के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, दादर, नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षदीप, पुड्डुचेरी के 18 ये 42 वर्ष के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

इन रिक्त पदों के लिए भर्ती
जनरल ड्यूटी सिपाही - 65
ट्रेडमैन - 2
धोबी - 1

यह है योग्यता

उम्र- 18 से 42 वर्ष भर्ती के दिन।
लंबाई- 160 सेंटीमीटर और उससे अधिक।
वजन- 50 किलोग्राम और उससे अधिक।
सीना- न्यूनतम 77 सेंटीमीटर, फुलाने पर 5 सेेंटीमीटर या उससे अधिक।

शैक्षणिक योग्यता

जनरल ड्यूटी सिपाही - 10वीं किसी या समकक्ष, 45 फीसदी अनिवार्य।
ट्रेडमैन - रसोईया व नाई के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य।
चरित्र - अच्छा

नोट- यदि सरकारी नौकरी में हैं तो अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेकर पहुंचें। 42 साल से कम उम्र के भूतपूर्व सैनिक भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

दस्तावेज

- मूल अंकसूची के साथ उसकी छायाप्रति
- रंगीन फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज) - 20
- स्थायी निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेज
- विद्यालय चरित्र प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
- जिला, प्रदेश व राज्य स्तरीय एनसीसी, कम्प्यूटर व खेल प्रमाण-पत्र
- अविवाहित प्रमाण-पत्र सिर्फ 18 से 21 वर्ष के लिए अनिवार्य
- पैन कार्ड व आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज हैं जो भर्ती प्रकिया के अंत में वेतन, भत्ता व अन्य सामाजिक लाभ के िलए हैं।

शारीरिक परीक्षा व मेडिकल परीक्षण

शारीरिक में 1.6 किलोमीटर की दौड़, बीम और 9 फीट गड्डा और संतुलन का परीक्षा देनी होगी। इसके उपरांत मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा व मेडिकल परीक्षण होने के बाद लिखित परीक्षा के लिए दिनांक दी जाएगी। स्थायी टैटू केवल हाथ के अागे के हिस्सों में स्वीकार होगा शरीर के अन्य हिस्से पर नहीं। जो दौड़ में पास होंगे, उनका मेडिकल होगा। मेडिकल में पास होने के बाद लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
नागपुर रेलवे स्टेशन हाऊसफुल्ल

सेना भरती उम्मीदवारों की भीड़ और घंटों लेट ट्रेनें

बुधवार को रेलवे स्टेशन पर सेना भरती के उ्म्मीदवारों की भीड़ थी। विलंब से चलनेवाली गाड़ियों के इंतजार में खासी परेशानियां पेश आ रही थी। स्टेशन हाउसफुल्ल था। प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय के साथ परीसर में भी भारी भीड़ थी। स्टेशन के सामनेवाला मार्ग भी कुछ देर के लिए जाम हो गया था। हालांकि इसके बाद उम्मीदवारों को यहां से तितर-बितर करने के बाद माहौल थोड़ा ठीक था। हालांकि शाम को एक बार फीर से स्थिति वैसी ही नजर आई। 118 इन्फंट्री बटालियन (टीए) ग्रेनेडीयर्स में भरती हो रही है। जिसके लिए देशभर से जवान बनने की तमन्ना लेकर हजारों उम्मीदवार यहां पहुंचे हैं।

 

यह ट्रेनें हुई लेट

बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7 घंटे

मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 1 घंटा

छपरा-चैन्नई एक्सप्रेस 1 घंटा

हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 2 घंटे

हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटा

भुनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 1 घंटा
 

28, 29 दिसंबर को हावड़ा लाइन की गाड़ियां रहेगी प्रभावित

इसके अलावा बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों को विलंब से रवाना किया जाएगा। जिसमे 28 दिसंबर को गांधीधाम से छूटनेवाली 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस को साडे 3 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा। वही 29 दिसंबर को इसी गाड़ी को नागपुर मंडल अंतर्गत 3 घंटे रोकी जाएगी। जिससे गाड़ी स्टेशन पर विलंब से पहुंचेगी। इसी 28 दिसंबर को ही अजमेर से छूटनेवाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस को इतने ही घंटे विलंब से चलाया जानेवाला है। वही नागपुर मंडल अंतर्गत 29 दिसंबर को साडे तीन घंटे ही रोका जाएगा। इसके अलावा 29 दिसंबर को इतवारी स्टेशन से छूटनेवाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी से 4 घंटे विलंब से चलेगी। ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी इसी दिन 1 घंटा विलंब से चलेगी। 30 दिसंबर को टाटानगर से छूटनेवाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अत्योद्य एक्सप्रेस को नागपुर व दुर्ग के बीच 30 मिनट के लिए रोका जाएगा। 

Created On :   27 Dec 2018 4:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story