मजदूर लेकर जा रहे ऑटो से कार टकराई, 6 घायल

डिजिटल डेस्क, मोताला। ग्राम परडा मोड़ पर स्थित त्रिमूर्ति पेट्रोल पंप के करीब शनिवार १६ जुलाई की सुबह ११ बजे ऑटो से कार टकराकर हुई दुर्घटना में ६ लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोताला तहसील के ग्राम कोथली से बजाज ऑटो क्रमांक एम एच २० ए एस ९०४१ बुलढाणा की ओर निर्माण कार्य के लिए कुछ मजदूर लेकर जा रहा था। इस दौरान परडा मोड़ पर त्रिमूर्ति पेट्रोल पंप से डीजल भरकर ऑटो बाहर जाते समय बुलढाणा से मोताला तेज रप्तार से जा रही कार क्रमांक एम एच २८ ए झेड ३४७२ ऑटो से टकराई, इससे ऑटो मार्ग से उतरकर पलटी हुआ। इस दुर्घटना में पांच मजदूर व कार चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ऑटो में अजीम शाह (१७), हिदायत खान (३०), सलमान खान (२२), इस्लाम खान (२८), शेख इरफान (३२) व कार चालक जायभाये गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी मिलते ही बोराखेड़ी पुलिस स्टेशन के एएसआई आगाशे, पुकां शिंदे, पवार, भवटे, सलोख, चालक आबीद व कर्मचारी मंगेश पवार, गणेश सूर्यवंशी, यशवंत दांडगे, भागवत सोनुने ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बुलढाणा के जिला अस्पताल में भर्ती किया।
Created On :   17 July 2022 3:44 PM IST