डिवाइडर से टकराई कार, चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बचे
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). शादी समारोह से लौटते समय कार सवार के आगे आए दोपहिया को बचाने के चक्कर में कार डिवायडर से टकराकर दो बार पलटी हाे गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बचे हंै। हादसा इतना भीषण था कि कार क्र. एमएच 35 पी 6184 के शीशे टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर गिर पड़े। यह दुर्घटना सोमवार, 13 मार्च को दोपहर 3.30 बजे घटी। इस घटना में कार चालक गोंदिया निवासी रिजवान खान समेत अन्य दो लोगों को मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुमसर से शादी का समारोह निपटाकर गोंदिया की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 35 पी 6184 के सामने अचानक दोपहिया आई। दोपहिया को बचाने के चक्कर में कार सीधी डिवायडर से टकराकर दो बार पलटी हुई। घटना में मामूूली रूप से घायलों को इलाज के लिए तुमसर के उपजिला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुमसर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया। इस मामले में तुमसर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप निरीक्षक कुंभारे ने आगे की जांच शुरू की है।
ट्रक ने मारी दोपहिया को टक्कर, दो गंभीर
तुमसर-खापा रामटेक मार्ग से तिरोड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने सोमवार, 13 मार्च को शाम 5 बजे के दौरान खापा चौक में दोपहिया को जोरदार टक्कर दी। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों के नाम मोहाड़ी तहसील के मांडेसर ग्राम निवासी शुभम पसीने (22) और मोहित नागपुरे (25) है। जानकारी के अनुसार रामटेक से तिरोड़ा की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 36 एफ 3027 ने दोपहिया कों टक्कर दी। जिसमें दोपहिया सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन पर इलाज शुरू है।
Created On :   14 March 2023 6:53 PM IST