मेटेवानी में ट्रक से टकराई कार चार घायल दो गंभीर 

Car collided with truck in Metewani, four injured, two serious
मेटेवानी में ट्रक से टकराई कार चार घायल दो गंभीर 
हरियाणा से नागपुर जा रहे थे कार सवार   मेटेवानी में ट्रक से टकराई कार चार घायल दो गंभीर 

डिजिटल डेस्क सिवनी । सिवनी से नागपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात में मेटेवानी चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार से जा रही कार ट्रक से जा टकराई प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा से नागपुर की ओर जा रही  कार क्रमांक एच आर 32 जी 6253 के चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार  एक ट्रक क्रमांक यूपी यू पी 94 टी 5237 से जा टकराई इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों को चोटे आई है जिसमें दो लोगों को गंभीर रूप से आई है सभी घायलों को उपचार के लिए हंड्रेड डायल से हॉस्पिटल ले जाया गया है

Created On :   29 Sept 2021 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story