- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कार चोरी का खुलासा, चचेरा भाई निकला...
कार चोरी का खुलासा, चचेरा भाई निकला मास्टर माइंड

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी गली नम्बर-5 से बीते 11 अगस्त की रात को विवेक कुमार यादव की कार क्रमांक एमपी 04 सीएन- 4402 को घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे, जिसकी रिपोर्ट अगले दिन पीडि़त के द्वारा दर्ज कराई गई, तब आईपीसी की धारा 379 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई। इस दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली गई तो उसमें कार और चोर दोनों दिख गए। पीडि़त ने संदिग्ध की पहचान अपने चचेरे भाई अंकित उर्फ मणिकांत यादव 19 वर्ष, निवासी अर्जुनपुर थाना बरौंधा, हाल पतेरी, के रूप में कर ली, जो वारदात के कुछ घंटे पहले विवेक के घर आया था।
बदल दी थी नम्बर प्लेट
यह सुराग मिलते ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने विवेक के घर से जाते समय कार की चाबी चोरी कर ली और देर रात अपने दोस्त राहुल पुत्र देवेन्द्र सिंह 21 वर्ष, निवासी उमरी थाना सिविल लाइन के साथ मिलकर गाड़ी चोरी करने का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए सही नम्बर प्लेट हटाकर एमपी 19 सीबी- 8436 नम्बर की प्लेट लगाते हुए कार 30 हजार रुपए में नजीराबाद निवासी मोहम्मद आरून पुत्र हनीज 26 वर्ष, को बेचने की जानकारी दी, तो फौरन ही छापा मारकर खरीददार को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली गई। तीनों को मंगलवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ धारा 467 और 471 बढ़ाई गई हैं।
Created On :   24 Aug 2022 2:00 PM IST












