- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कार-ट्रेलर से टकरायी, युवक की गई...
कार-ट्रेलर से टकरायी, युवक की गई जान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव-गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग पर 4 अप्रैल की मध्यरात्रि में घटित हुए एक सड़क दुर्घटना में नागपुर निवासी साकेत गेंदलाल वानखेड़े(34) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार साकेत वानखेडे यह अपनी कार क्र. एमएच-49/बीआर-5595 से मध्यप्रदेश के लांजी से आमगांव होते हुए नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान आमगांव-गोंदिया मार्ग पर स्थित महाकाली पेट्रोल पंप के पास सड़क से नीचे बने गड्ढे से गुजरते समय वाहन पर से उसका संतुलन बिगड़ गया एवं उसकी कार सड़क से जा रहे ट्रेलर क्र. एनएल-02/एल-3631 से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कार पलटकर वापस आमगांव की ओर मुड गई। इस दुर्घटना में कार चालक साकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आमगांव ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया एवं उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने घटना के संदर्भ में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस मामले की जांच थानेदार युवराज हांडे के मार्गदर्शन में की जा रही है। गौरतलब है कि आमगांव-गोंदिया राज्य मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग में परिवर्तित करने के लिए इन दिनों 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माता कंपनी द्वारा 25 किलोमीटर सड़क पर 25 जगह पुलों के काम के लिए सड़क को खोदकर डायवर्सन मार्ग बनाए गए है। लेकिन डायवर्सन पर कई जगह संकेत दर्शक सूचना फलक भी नहीं लगे हंै। ऐसे में वाहन चालक अक्सर धोखा खा जाते है। वहीं मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के प्रशांत कोरे एवं रामभरोसे चक्रवर्ती ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा यदि आवश्यक सतर्कता बतरते हुए अपने कार्य मंे सुधार नहीं किया गया तो समिति इसके िखलाफ जन आंदोलन करेंगी। क्योकि इस मार्ग पर अब तक 5 से अधिक व्यक्तियों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करें
बालू वंजारी, नगर अध्यक्ष, मनसे के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग नागपुर के कार्यकारी अभियंता को आमगांव-गोंदिया मार्ग पर खोदी गई जगहों पर रेडियम पट्टी लगाने एवं काम पूरा हुए स्थानों के गड्ढों को भरने के लिए कहा गया था, लेकिन शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में संबंधितों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Created On :   6 May 2022 7:37 PM IST