बार के बाहर बेच रहा था कारतूस, जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी को दबोच 18 कारतूस जब्त किए बार के बाहर बेच रहा था कारतूस, जाँच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित संजीवनी नगर के पास एक बार के बाहर कारतूस बेचने की फिराक में खड़े युवक को पुलिस ने दबोच कर उससे 7.65 एमएम के 18 नग कारतूस जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह कारतूस कहाँ से लाया था और किसे इसकी डिलीवरी देने वाला था।
इस संबंध में गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि संजीवनी नगर स्थित एक बार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल के कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो संदेही ने पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनुराग बुधौलिया निवासी देवताल गढ़ा बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 18 कारतूस बरामद किए गए।

 

Created On :   31 July 2022 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story