फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोप में दर्ज मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोप में केस दर्ज किया है। फिल्म वितरण के अधिकार 31 करोड़ 60 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में ईडी ने मनी लांडरिंग की छानबीन शुरू की है। अरोरा को समन भेजकर उन्हें मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन मुंबई के बाहर होने के चलते वे हाजिर नहीं हुईं। ईडी ऑफिस पहुंचे अरोरा के वकील विवेक वासवानी ने जांच एजेंसी से उनके शहर से बाहर होने का हवाला देते हुए पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। अरोरा केदारनाथ, टायलेट एक प्रेमकथा, पैडमैन, फन्ने खान, परी जैसी फिल्मों की निर्माता है। अरोरा के खिलाफ फिल्म निर्माता वासु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साल 2018 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अरोरा को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था। अरोरा मोशन पिक्चर प्रोडक्शन हाउस औक क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। भगनानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अरोरा ने गैरकानूनी तरीके से फिल्म केदारनाथ से जुड़े अधिकार रोनी स्क्रूवाला को बेंच दिए थे जिसके चलते उन्हें 31 करोड़ 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। मामले में ईओडब्ल्यू ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
Created On :   20 July 2022 9:24 PM IST