- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- एसटी की बस पर पथराव करने वाला...
एसटी की बस पर पथराव करने वाला नामजद, पीछे से फोड़ा था शीशा
डिजिटल डेस्क, भंडारा। तुमसर से भंडारा आनेवाली बस के पीछे के कांच पर पत्थर मारकर बस का नुकसान करनेवाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त घटना रविवार, 26 दिसंबर को दोपहर 3.40 बजे के दौरान शकुंतला सभागृह तुमसर के पास हुई। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बड़ा बाजार निवासी फरियादी अब्दुल जफर जब्बार तुरक (56) अपनी बस क्र. एम.एच. 40 8109 तुमसर से भंडारा की ओर आ रहे थे। तभी उनकी बस को पीछे से किसी ने पत्थर मारी। पत्थर की आवाज आने से उन्होंने बस रोकी जिसके पश्चात और दूसरा पत्थर बस के पीछे के हिस्से के कांच पर लगने से बस के वाहक ने बस के नीचे उतरकर देखा तब स्थानीय निवासी आरोपी रानु चौबे (40) ने बस के कांच को पत्थर मारकर कुल 4 हजार रुपए का नुकसान करने से फरियादी की मौखिक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तुमसर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक औताले कर रहे हैं।
Created On :   28 Dec 2021 6:56 PM IST