2.50 लाख रुपए में बच्चे का सौदा करने का मामला, बालाघाट से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

2.50 लाख रुपए में बच्चे का सौदा करने का मामला, बालाघाट से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नागपुर 2.50 लाख रुपए में बच्चे का सौदा करने का मामला, बालाघाट से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अगवा कर बच्चे की खरीदी-बिक्री के मामले में मुख्य महिला आरोपी पुलिस के हाथ लग गई है। शनिवार को उसे बालाघाट जिले के लालबर्रा से गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया। उसे कलमना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। फरार दंपति को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। 

2.29 लाख रुपए और मोबाइल जब्त

िगरफ्तार मुख्य आरोपी श्वेता रामचंद्र सावले उर्फ श्वेता खान मकबूल खान (43), बालाघाट जिले की लालबर्रा निवासी है। शनिवार को तड़के स्थानीय पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने श्वेता के घर में छापा मारा और उसे िगरफ्तार िकया। उससे 2 लाख 29 हजार रुपए और मोबाइल जब्त िकया गया है। श्वेता पहले नागपुर में रहती थी। बर्डी और कोतवाली थाने में भी उसके खिलाफ इसी तरह के प्रकरण दर्ज हैं। श्वेता के कहने पर ही आरोपी योगेद्र प्रजापति और उसकी पत्नी रीटा ने कलमना चिखली झोपड़पट्टी  निवासी राजकुमारी राजू निशाद (35) के बेटे जितेन (8 माह) काे अगवा िकया और उसे ढाई लाख रुपए में बेच दिया। घटना के बाद से योगेद्र और उसकी पत्नी फरार है। दोनों की तलाश में पुलिस को दो टीमें राजस्थान गई हैं। निरीक्षक रेखा संकपाल, गजानन चांभारे, ज्ञानेश्वर ढोके, राजेंद्र अटकले, मनीष पराये आैर काेमल सूर्यवंशी ने श्वेता के घर पर छापामार कार्रवाई की।
 

Created On :   13 Nov 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story