- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर के...
सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का मामला- तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लाउडस्पीकर से अजान देते समय ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर पर अजान दे रहे थे। पहला मामला बांद्रा इलाके में स्थित मस्जिद में लाउडस्पीकर से सुबह पाच बजकर 15 मिनट पर अजान देने के लिए दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के उल्लंघन के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत रात दस बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक है। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियम के उल्लंघन व भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला सांताक्रूज पश्चिम में इसी तरह के उल्लंघन के लिए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल इन दोनों मामलों की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   8 May 2022 2:55 PM IST