मारपीट मामले में दो गुटों के 25 पर मामला दर्ज,  7 से 8 गिरफ्तार

Case registered against 25 of two groups in assault case, 7 to 8 arrested
मारपीट मामले में दो गुटों के 25 पर मामला दर्ज,  7 से 8 गिरफ्तार
विवाद मारपीट मामले में दो गुटों के 25 पर मामला दर्ज,  7 से 8 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। स्थानीय लेंडी तालाब परिसर में शनिवार 23 जुलाई की शाम को मामूली विवाद के चलते एक ही समाज के दों गुटों में हुई जमकर मारपीट मामले में परस्पर विरोधी शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही गुटों के लगभग 25 लोगों पर अपराध दर्ज करते हुए 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है । उल्लेखनीय है कि कारंजा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लेंडी तालाब परिसर में शनिवार शाम को एक ही समाज के दोनों गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों गुटों के 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे । घायलों पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपरार्थ अमरावती और यवतमाल भेजा गया था । इस मामले में दोनो गुटों की ओरसे दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने 25 के खिलाफ भादंवी की धारा 326, 143, 147, 149, 135 के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों गुटों के 7 से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है । प्रकरण में लेंडी तालाब परिसर निवासी अकील खान बशीर खान (50) की शिकायत पर विरोधी गुट के 14 लोगों पर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में भांदवि की उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया जबकि दूसरे गुट की ओर से स्थानीय काजीपुरा स्थित अलकबीर दरगाह के समीप रहनेवाले नईमोद्दीन ज़ियाउद्दीन (50) की शिकायत पर दूसरे गुट के 11 लोगों के खिलाफ भी भादंदवि की उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया । इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश थानेदार आधारसिंग सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।

Created On :   26 July 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story