महिला से रेप करनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज, फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

Case registered against police sub-inspector who raped woman
महिला से रेप करनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज, फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
महिला से रेप करनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज, फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिसवाले ने शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट की और धमकाना भी शुरू कर दिया। एमआरए मार्ग पुलिस मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी पीएसआई का नाम प्रदीप हलवे है। फिलहाव वह कुर्ला के विनोवा भावे नगर पुलिस स्टेशन में तैनात है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी फेसबुक के जरिए हलवे से जान पहचान हुई। चैटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए और फोन पर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद दोनों और करीब आ गए। हलवे ने महिला से जल्द शादी का वादा किया। इसके बाद वह महिला को अपने साथ दक्षिण मुंबई को फोर्ट इलाके में स्थित विजय लॉज में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक आरोपी लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब उसने शादी की बात कही तो हलवे टालमटोल करने लगा। पीड़िता ने जब दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ इसी साल जनवरी और फरवरी महीने में मारपीट की और धमकी देनी शुरू की और बाद में वह शादी के वादे से मुकर गया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी पीएसआई के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत बलात्कार, मारपीट और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
 

Created On :   7 Dec 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story