इलेक्ट्रीशियन की मौत के लिए जिम्मेदार सुपरवाइजर पर केस दर्ज

Case registered on supervisor responsible for electrician death
इलेक्ट्रीशियन की मौत के लिए जिम्मेदार सुपरवाइजर पर केस दर्ज
इलेक्ट्रीशियन की मौत के लिए जिम्मेदार सुपरवाइजर पर केस दर्ज

 डिजिटल डेस्क , नागपुर। एमआईडीसी थाने में एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसकी लापरवाही से इलेक्ट्रीशन की मौत हुई है। बिजली का झटका लगने से इलेक्ट्रीशन खंबे से निचे गिरा और उसकी मौत हो गई। प्रकरण को पहले आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था,लेकिन जांच के दौरान सुपरवाइजर के दोषी पाए जाने से घटना के लगभग एक वर्ष बाद शुक्रवार को उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार मूलत: गोदिंया जिला के सड़क अर्जुनी वर्तमान में हिंगणा मांगली निवासी गोविंदा सेवक महाडोरे (32 ) पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और निजी कंपनी के लिए काम करता था। 23 जनवरी 2019 की दोपहर को भारत इलेक्ट्रीकल्स कंपनी के तरफ से हिंगणा में बिजली के खंभे पर चढ़कर गोविंदा काम कर रहा था। इसके लिए कंपनी के सुपरवाइजर मोहन रामाजी आंबेकर (36 ) वानाडोंगरी निवासी को बिजली कंपनी से बजली प्रवाह बंद होने की अनुमति लेनी चाहिए थी,मगर मोहन ने बिजली प्रवाह जारी होने के बाद भी गोविंद को बगैर कोई सूचना दिए बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया। जिससे गोविंद को बिजली का झटका लगने से वह सिर के बल निचे गिर पड़ा।

गंभीर चोट लगने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां 1 फरवरी 2019 की दोपहर को उसकी मौत हो गई। शुरुआती दौर में घटित प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था,लेकिन जांच के दौरान गोविंदा की मौत के लिए सुपरवाइजर को जिम्मेदार ठहराया गया है। माना जा रहा है कि उसी के लापरवाही से यह हादसा हुआ है। जिसके चलते गोविंदा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। घटना के लगभग एक वर्ष बाद शुक्रवार को सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   14 Feb 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story