कैच द रेन मुहिम का लिया जायज़ा, अब तक 2 लाख 50 हज़ार काम पूर्ण

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले में कैच द रेन मुहीम के अंतर्गत पौधारोपण, कुआं पुनर्भरण, बोअर मरम्मत, शोषगड्ढे, छत पर गिरनेवाले बारिश के पानी का संकलन, अस्तित्व में रहनेवाले स्ट्रक्चर की मरम्मत समेत विविध प्रकार के काम यंत्रणाओं की ओर से किए जा रहे है । इस कार्य से भूगर्भ में जल संग्रहण समेत विविध प्रकार के जलसंधारण के कार्यों की मदद हो रही है । मुहिम के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी काम पूर्ण होते ही सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने सम्बंधित विभागों को दिए ।सोमवार 18 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में जलशक्ति अभियानांतर्गत चलाई जा रही कैच द रेन मुहिम का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी शण्मुगराजन सम्बोधित कर रहे थे । इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, उपवनसंरक्षक मीणा, जिला परिषद के जलसंधारण अधिकारी लक्ष्मण मापारी, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता निलेश राठोड, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता वानखेडे, मृद व जलसंधारण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता पूर्वा नानवटकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे । जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने आगे कहा की बरसात के मौसम में यंत्रणाएं पेड़ लगाने का दिया गया लक्ष्य पूर्ण करें । साथही जिन यंत्रणाओं काे वृध्दिंगत पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है, वे भी पूर्ण किया जाए । ग्रामीण क्षेत्र में निजी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य करते समय गांव के सरपंच के घर से इसकी शुरुआत करें । गुट विकास अधिकारी को दिए गए कार्यों की लक्ष्यपूर्ति के लिए नियमित प्रयास करें । । सभा में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक, जिला भूजल व सर्वेक्षण विकास यंत्रणा, सामाजिक वनिकरण उपसंचालक के प्रतिनिधि, सभी गुट विकास अधिकारी, सभी तहसील कृषि अधिकारी, सभी नगर पालिका / नगर पंचायतों के मुख्याधिकारी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
Created On :   20 July 2022 7:11 PM IST