अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे शख्स को पकड़ा

Caught a person selling liquor illegally
अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे शख्स को पकड़ा
खामगांव अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे शख्स को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगांव | अवैध रुप से शराब विक्री कर रहे व्यक्ति को पकड़ने की घटना तहसील के ग्राम नागापुर अटाली में घटी। मामले में ग्रामीण पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवंद्र शेषराव वाकोडे उम्र 35 निवासी नागपुर के पास दस लीटर हाथभट्टी शराब एवं कैन ऐसे कुल 250 रूपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस थाने के पुहेकां मनोज चव्हाण ने की। अटाली के इंग्रेस जाहेरोदद्दीन देशमुख उम्र 30  निवासी अटाली के पास से भी सात लीटर हाथभट्टी शराब एवं कैन कुल 750 रुपयों का माल जब्त किया। कार्रवाई पुहेकां सुनील राउत ने की। आरोपी देवेंद्र वाकोडे एवं इंग्रेस देशमुख दोनों के खिलाफ धारा 65 ई तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीसरी घटना में गोधनापुर निवासी सुभाष विश्वनाथ थोरात उम्र 54 के पास से देशी शराब की नौ बोतले किंमत 360 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया है। आराेपी सुभाष थोरात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पुकां गवारगुरु ने की है। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में चल रही है।

Created On :   16 Jan 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story