दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला पकड़ाया, शार्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला पकड़ाया, शार्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चुराने के दो मामले जरीपटका थाने में  दर्ज हुए हैं। पेट्रोल चुराने वाले आरोपी शेख इरफान अशपाक अहमद  (35), पांचपावली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की उस दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है, जिससे वह पेट्रोल चुराकर बेचता था। आरोपी शेख इरफान ने ठवरे कॉलोनी व उसके पास की बस्ती से दो वाहनों से पेट्रोल चुराया। इन दोनों मामले की शिकायत जरीपटका थाने में दर्ज है। 

शार्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग

वहीं शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लगने की घटना गुरुवार को दोपहर बिडगांव में हुई। दमकल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। शांतिलाल पुरोहित नामक व्यक्ति की पुरोहित ट्रेडर्स नाम से बिडगांव में दुकान है। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे शार्ट-सर्किट होने से दुकान आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लकड़ी के दस मंदिर और बिजली के तार जल गए। 

बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण व नकदी चोरी

उधर नागेश्वर नगर में एक व्यक्ति के घर में बेटी की शादी के लिए रखी नकदी और आभूषण चोरी हो गए। पारड़ी थाने में बुधवार की रात प्रकरण दर्ज किया गया। नागेश्वर नगर निवासी मो. मोईनुद्दीन अंसारी (46) की इंदौरा चौक में पंक्चर की दुकान है। िकसी कारण के चलते मोईनुद्दीन छोटे भाई के घर  हिवरी नगर में रहने चला गया। इस बीच मौका पाकर 17 से 21 फरवरी के बीच में िकसी ने ताला तोड़कर उसके घर में प्रवेश िकया और 75 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, कुल 2 लाख 15 हजार रुपए का माल चुरा लिया। उपनिरीक्षक रणदीवे ने प्रकरण दर्ज िकया। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। 
 

Created On :   24 Feb 2023 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story