चोरी की बाइक में शराब ले जा रहे बदमाश को पकड़ा

Caught the miscreant carrying alcohol in a stolen bike
चोरी की बाइक में शराब ले जा रहे बदमाश को पकड़ा
सतना चोरी की बाइक में शराब ले जा रहे बदमाश को पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट पुलिस ने चोरी की बाइक में शराब की तस्करी कर रहे बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर लोसरिहा में घेराबंदी कर बिना नम्बर की बाइक पर सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के एक डिब्बे में 60 लीटर हाथ भट्ठी शराब भरी मिली, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अनुज सिंह गौर उर्फ गोधा पुत्र अरूण सिंह 20 वर्ष, निवासी मरझा, जिला बांदा, हाल सीतापुर-चित्रकूट, ने अवैध रूप से मदिरा लाकर चित्रकूट में खपाने की कोशिश का खुलासा कर दिया। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक भी अंतर्रा से चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। लिहाजा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जब्त मदिरा और बाइक का बाजार मूल्य 1 लाख 19 हजार रुपए निकाला गया है। बाइक के संबंध में अंतर्रा पुलिस को भी खबर कर दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई शारदा प्रसाद, प्रधान आरक्षक सुधीर त्रिवेदी और आरक्षक मुन्ना सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   10 Aug 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story