- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब पेट्रोल पंप पर भी कटेगा चालान,...
अब पेट्रोल पंप पर भी कटेगा चालान, हेलमेट पहनें और दस्तावेज साथ जरूर रखें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एक और अभियान शुरू किया है। अभी तक जो लोग किसी भी पेट्रोल पंप पर बेधड़क ईंधन भरने जाते हैं, वे अब सावधान हो जाएं, क्योंकि पुलिस उनका चालान काटेगी। बिना हेलमेट, बगैर दस्तावेज या ट्रिपल सीट पेट्रोल पंप पर जाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस चालान कार्रवाई शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, पेंडिंग चालान भी वसूल करेगी। नागरिकों का कहना है कि, कार्रवाई तो ठीक है, लेकिन कई बार इमरजेंसी में लोग पेट्रोल पंप पर आते हैं। ऐसे में दस्तावेज या हेलमेट साथ नहीं रख पाते हैं। ऐसे समय में पुलिस की यह कार्रवाई थोड़ी तकलीफदेह साबित होने वाली है। गत दो दिन में शहर के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों के पास तैनात यातायात पुलिस ने 2,707 वाहन चालकों पर बिना हेलमेट की कार्रवाई कर 1 लाख 50 हजार 500 रुपए का चालान वसूल किया। इस अभियान की शुरुआत क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के उपायुक्त चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में की गई है। यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त सारंग आवाड के अवकाश पर जाने के कारण पंडित को यातायात पुलिस विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है। यातायात पुलिस विभाग ने गत दो दिन में एमआईडीसी, सोनेगांव, सीताबर्डी, सदर, कॉटन मार्केट, लकड़गंज, अजनी, सक्करदरा, इंदोरा और कामठी यातायात जोन के अंतर्गत वाहन चालकों पर कार्रवाई की, जो बिना हेलमेट पाए गए। यह कार्रवाई अब सुबह और शाम को लगातार जारी रहेगी। गत दो दिन में सर्वाधिक कार्रवाई सीताबर्डी, एमआईडीसी, अजनी, इंदोरा ट्रैफिक जोन में की गई।
सड़क पर रोकने से अच्छा और ज्यादा सुविधाजनक है
अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त के मुताबिक अब पेट्रोल पंप के पास यातायात पुलिस को चालान कार्रवाई करने के लिए तैनात किया गया है। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट या ट्रिपल सीट आने वालों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। इसके अलावा पेंडिंग चालान भी आसानी से वसूल किया जा सकेगा। सड़क पर रोककर कार्रवाई करने से अच्छा यह कदम चालान कार्रवाई के लिए अधिक सुविधायुक्त है, इसलिए पेट्रोल पंप के पास पुलिस को चालान कार्रवाई के लिए कहा गया है।
Created On :   31 Oct 2021 4:16 PM IST