बुलढाणा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बचाव दस्ते तैनात

Caution - Orange alert of rain in Buldhana district, rescue squads deployed
बुलढाणा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बचाव दस्ते तैनात
सावधान बुलढाणा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बचाव दस्ते तैनात

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. जिला आपदा व्यवस्थापन विभागव्दारा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मंगलवार, १२ व १३ जुलाई इन दो दिनों में जिले में मुसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसी के आधार पर आपदा विभाग ने अपने जिला व तहसील स्तर पर खोज व बचाव दस्ते तैनात किए है। बता दे कि, जिले में विगत दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किए जाने से नदी, नदी तट के गावों को सतर्कता बरतने का आवाहन किया गया है।

बता दे कि, जिले में पैनगंगा मुख्य नदी है। जिसका मढ़ फाटा तहसील बुलढाणा व अजंता पर्बत से उगम होता है। आग्नेय दिशा से बहते हुए यह नदी मेहकर तहसील से वर्धा नदी को मिलती है। इसी के चलते नदी तट के गावों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है। पैनगंगा को बाढ़ आने पर बुलढाणा, चिखली, मेहकर तहसील बाढ़ के पानी से प्रभावित होते है। इस वर्ष अब तक मेहकर तहसील में सबसे अधिक बारिश हुई है। खडकपूर्णा जिले से बहनेवाली दूसरी नदी है। इसका उगम स्थान देऊलगांव राजा के नजदीक हुआ। वह भी मेहकर तहसील से बहती है। इसके अलावा नलगंगा, ज्ञानगंगा, कोराडी, मन, विश्वगंगा, उतावली, बाणगंगा व वान नदियां जिले से बहती है। जिले में ३ बड़े, ७ मध्यम व ८१ लघु तथा १७१ सिंचाई बांध है।

आपदा से निपटने ऐसी है बचाव टीम

गृहरक्षक दल ७५०, पूर्व सैनिक १८०, एनसीसी, एमसीसी २४०, वन विभाग ४० शराब बंदी विभाग २० व स्वयंसेवी संगठन के ४८० स्वयंसेवी। खोज व बचाव दस्ते में १० पुकां, १४ हेकां, ५ स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किए गए है।

Created On :   12 July 2022 9:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story