- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीबीएसई 10वीं परीक्षा में नागपुर की...
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में नागपुर की आर्या डाऊ ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए। इसमें नागपुर के सेमिनरी हिल्स स्थित भारती कृष्ण विद्या विहार की छात्रा आर्या डाऊ अव्वल रहीं।
समाचार लिखे जाने तक उक्त विद्यार्थी शहर के टॉपर रहे। सीबीएसई ने 21 फरवरी से 29 मार्च तक 10वीं कक्षा की परीक्षाएं ली थी। 17 लाख 74 हजार 299 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इसमें 17 लाख 61 हजार 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 16 लाख 4 हजार 428 विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा का परिणाम कुल 91.1 प्रतिशत रहा।
इन विद्यार्थियों ने सीबीएसई की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा दाभा स्थित सेंटर पाइंट स्कूल की छात्रा राघवी शुक्ला ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा भवन्स विद्या मंदीर श्रीकृष्णनगर के चिराग कुबडे, वर्धा रोड़ स्थित नारायणा विद्यालय की छात्रा आईशानी प्रभू और बेसा स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गरीमा साने ने समान 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
आर्या को परीक्षा में 500 में से कुल 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त किए है। राज्य में आर्या की ही तरह अन्य तीन विद्यार्थियों को भी 497 अंक मिले हैं, वे विद्यार्थी मुंबई रीजन से है।
Created On :   6 May 2019 9:32 PM IST