पहला टीका लगाने वालों ने जीते सीलिंग फैन और कुर्सियां

Ceiling fans and chairs won by the first vaccinated
पहला टीका लगाने वालों ने जीते सीलिंग फैन और कुर्सियां
भंडारा पहला टीका लगाने वालों ने जीते सीलिंग फैन और कुर्सियां

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील में कोरोना का पहला टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से साकोली नगर परिषद प्रशासन द्वारा 24 से 30 नवंबर तक कोरोना का पहला टीका लगाने वालों के लिए लकी ड्रा प्रतियाेगिता शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार, 24 नवंबर को क्षेत्र के निश्चित टीकाकरण केंद्रों पर 46 नागरिकों ने पहला तथा 209 नागरिकों ने दूसरा टीका लिया है। बुधवार को पहले दिन निकाले गए लकी ड्रा के तीन विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इनमें याक्षणी घुटके ने प्लास्टिक कुर्सी, भागीरथ भोयर ने सिलिंग फैन व शबाना पठान ने इलेक्ट्रीक प्रेस का इनाम जीता है। इस समय नगर परिषद की नगराध्यक्ष धनवंता राऊत, मुख्याधिकारी कुलभूषण रामटेके, नगरसेवक व कर्मचारियों की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को 30 नवंबर तक कोरोना का पहिला टीका लगवाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने में साकोली नगर परिषद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन ने तहसील में काेरोना के पहले टीके का लक्ष्य  शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए लकी ड्रा पुरस्कारो की घोषणा की है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से ड्रा निकाला जाएगा।a टीकाकरण केंद्र साकोली उपजिला अस्पताल, साकोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1, साकोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2, सेंदूरवाफा पुरानी ग्राम पंचायत की इमारत में टीकाकरण शुरू है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्रामीण अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में कुल दस लोगों को पहला टीका लगाया गया था। यहां निकाले गए लकी ड्रा में विजेता याक्षणी घुटके को प्लास्टिक कुर्सी देकर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह  सेंदुरवाफा ग्राम पंचायत इमारत के टीकाकरण केंद्र में 15 लोगों ने पहला टीका लगाया था। यहां भागीरथ भोयर ने सिलिंग फैन व साकोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक 21 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगाया। यहां शबाना पठाण को इलेक्ट्रीक प्रेस पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।  

 

Created On :   26 Nov 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story