नागपुर में कुछ इस तरह दिखा वैलेंटाइन्स का जश्न

Celebration of Valentines in nagpur in different way
नागपुर में कुछ इस तरह दिखा वैलेंटाइन्स का जश्न
नागपुर में कुछ इस तरह दिखा वैलेंटाइन्स का जश्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक दूसरे को फूल देना, दोस्तों के साथ पार्टी और दिल का इजहार करना। जिसका था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार वो घड़ी आ गई। सजना है मुझे सजना के लिए...इन्हीं गानों की लाइन से वैलेंटाइन-डे का आगाज यंगस्टर्स ने किया। वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद अब वैलेंटाइन-डे के लिए तैयार दिखे। इसके लिए मार्केट में यूनिक गिफ्ट्स आए।  हर आयु वर्ग के लिए गिफ्ट्स की भरमार दिखी। रूठने-मनाने के सिलसिले से लेकर अपने प्यार के इजहार के लिए युवा इस मौके का खास इंतजार करते हैं। यंगस्टर्स के पास अपने प्यार को रिझाने के कई तरीके हैं। कोई ज्वेलरी उपहार में देने को सोच रहा है तो कोई अपने वैलेंटाइन-डे को खास बनाने के लिए खूबसूरत ड्रेस से लेकर मेकओवर भी करवा रहा है।  चॉकलेट, केक और पेस्ट्री के अलावा किसी अच्छे रेस्तरां में जाकर अपना वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग यंगस्टर्स की है। मॉल, रेस्टारेंट भी वैलेंटाइन-डे मनाने के लिए बुक किए गए। गिफ्ट गैलरी में आकर्षक आइटम आए हैं। इसकी तैयारी  यंग कपल्स के साथ एजिंग कपल्स की भी है। भले ही उनका अंदाज होगा पर संदेश प्यार देना ही है।

रोज और रेड थीम खास

अंकुश कुलकर्णी और साक्षी कुलकर्णी कहते हैं कि इस बार का वैलेंटाइन की प्लानिंग मैंने बहुत अच्छी तरह से की। वाइफ को सरप्राइज दिया। इसके लिए रेस्टारेंट में कैंडल लाइट डिनर का अरेंजमेंट किया है। मुझे वैलेंटाइन-डे का बेसब्री से इंतजार रहा। अपनी वैलेंटाइन वाइफ के लिए बहुत सारे गिफ्ट्स भी लाए हैं। सुबह रोज देकर उसकी शुरुआत की। वैलेंटाइन-डे पर रेड थीम खास रही। इसके लिए अपनी वाइफ के लिए रेड इवनिंग गाउन भी लिया। साथ ही रेड बलून से घर का पूरा कोना अपने हाथ से सजाया और रेड रोज का बंच तो पहले ही ऑर्डर कर दिया।

बुजुर्गों से प्यार लेना, बच्चों में बांटना 
अनिल शर्मा और आशा शर्मा ने कहा कि हमारी शादी को 25 वर्ष हो गए हैं, वैलेंटाइन-डे मनाने का चलन अभी ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए हम दोनों हसबैंड-वाइफ गीता मंदिर जाएंगे। इसी मंदिर में शादी हुई थी। वैलेंटाइन-डे पर हर वर्ष गीता मंदिर जाते हैं उसके बाद वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम तथा ब्लाइंड  गर्ल्स के साथ वैलेंटाइन-डे मनाने का प्लान है उन्हें प्यार देने वाले बहुत कम लोग है इसलिए उनको प्यार बांटकर उन सभी से प्यार लेंगे। वैलेंटाइन-डे के लिए हमारा यही संदेश है बुजुर्गों से प्यार लेना और बच्चों में प्यार बांटना। 


फैमिली के साथ मनाना सुखद
बलवीर सिंह रेणु और देवेन्दिर कौर ने बताया कि हमारी मैरिड लाइफ को 53 वर्ष हो गए हैं। हमारे समय में वैलेंटाइन-डे जैसा कुछ हुआ नहीं करता था। पर अब 21 सदी के हिसाब से चलना पड़ता है। इसलिए हम वैलेंटाइन-डे अपनी पूरी फैमिली के साथ मना रहे हैं। इसके लिए बच्चों ने मिलकर तैयारी की है हमें तो इस डे के बारे में ज्यादा नहीं पता पर आजकल के युवाओं को देखते हैं, वैलेंटाइन-डे मनाने के लिए उत्साहित हैं।


तीन पीढ़ी साथ मिलकर मनाएंगे वैलेंटाइन
निलेश सूचक और दीप्ति सूचक ने बताया कि बच्चों की जिद थी कि मम्मी-पापा और दादा-दादी भी इस बार वैलेंटाइन डे मनाए इसलिए हमने सोचा कि बच्चों की खुशी के लिए वैलेंटाइन-डे मनाना चाहिए। बच्चों की सोच और पिताजी की सोच में बहुत अंतर है जनरेशन गेप होता ही है। इसलिए पूरा परिवार मिलकर वैलेंटाइन-डे मनाएगा। बेटा अभिषेक सूचक और बहू रेशमा सूचक ने किए प्लान के अनुसार तीन पीढ़ी साथ मिलकर वैलेंटाइन-डे मनाने वाली है। 

Created On :   14 Feb 2018 10:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story