- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- दौरे पर घरकुल योजना का जायजा लेने...
दौरे पर घरकुल योजना का जायजा लेने केंद्रीय समिति
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर स्वच्छता जलापूर्ति और विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओं पर जिले में कितना काम हुआ है। निधि का खर्च सही तरह से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार की 2 सदस्यीय समिति रविवार को जिले में पहुंची। इनमें अभय यादव और त्रिवेदी यह दो लोग शामिल हैं। रविवार को यह समिति चंद्रपुर जिले का दौरा करने के बाद यवतमाल पहुंची। समिति ने रविवार को जिला परिषद में जिला ग्रामीण विकास विभाग, उमेद, स्वच्छता व जलापूर्ति, पंचायत विभाग आदि अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जायजा लिया। इसके बाद सोमवार को यह समिति दिग्रस, महागांव और उमरखेड़ तहसील का जायजा लेने रवाना हुई। सोमवार को समिति ने दिग्रस तहसील के ग्राम डेहणी, कलगांंव, साखरा और धानोरा खुर्द में भेट देकर प्रधानमंत्री आवास योजना से चल रहे घरकुल के निर्माण को भेंट देकर जायजा लिया। दिग्रस तहसील में चल रहे कामकाज को देखकर समिति ने संतोष जताया। यह जानकारी सूत्रों ने दी है।
जांच की रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगे
अभय यादव, केंद्रीय समिति के सदस्य के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट गोपनीय होती है और वह मंत्रालय को पेश की जाएगी। इसके अलाव किसी को भी जानकारी नहीं दी जा सकती।
Created On :   17 May 2022 7:53 PM IST