- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्र सरकार ने शरद पवार के दिल्ली...
केन्द्र सरकार ने शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास से हटाई सुरक्षा
By - Bhaskar Hindi |24 Jan 2020 5:05 PM IST
केन्द्र सरकार ने शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास से हटाई सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास से केंद्र सरकार ने सुरक्षा हटा दी है। इसे लेकर एनसीपी ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव बृजमोहन श्रीवास्तव के अनुसार 6 जनपथ स्थित पवार के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने 20 जनवरी के बाद से बंगले पर रिपोर्ट करना बंद कर दिया है और सरकार ने इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी। उनके मुताबिक राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार को राष्ट्रीय राजधानी में वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नही आया है।
Created On :   24 Jan 2020 10:34 PM IST
Next Story