सिथेंटिक ट्रैक या इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाएगी केंद्र सरकार
डिजिटल डेस्क, भंडारा. यह जिला तलवारबाजी (फेन्सिंग) का केंद्र है। जिले की क्रीड़ा से जुड़ी सुविधाएं सुधारने के लिए सिथेंटिक ट्रैक या इनडोर स्टेडियम में से एक सुविधा केंद्र शासन तत्काल उपलब्ध करवाएगी। यह घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को भंडारा में की। भंडारा के लक्ष्मी सभागृह में आयोजित सांसद क्रीड़ा समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ठाकुर ने मार्गदर्शन किया। इस मौके पर भंडारा – गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, पूर्व क्रिक्रट खिलाड़ी प्रशांत वैद्य उपस्थित थे। सांसद क्रीड़ा महोत्सव के विविध खेलों में विजयी स्पर्धकों को अनुराग ठाकुर के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि भंडारा जिले में खेलो इंडिया तलवारबाजी (फेन्सिंग) खेल का जायजा लिया। इस समय 7 वीं से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थी फेन्सिंग की प्रक्टिस करते नजर आए। इन विद्यार्थियों का उत्साह देखकर लगा कि आलंपिक स्पर्धा में फेन्सिंग प्रकार में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भवानी देवी की तरह कई खिलाड़ी भंडारा जिले से तैयार हो सकते है। खिलाड़ियों में जीवन में संघर्ष करने की क्षमता पहले ही विकसित होती है। नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है। एक किताब जितना सिखा नहीं पाती उतना एक प्रांगण सिखाता है। केंद्रीय बजट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि खेल एवं युवा व्यवहार मंत्रालय के लिए अभूतपूर्व तीन हजार 397 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के माध्यम से देश के ओलंपिक्स तथा एशियाई स्पर्धा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। यह जानकारी ठाकुर ने दी। कार्यक्रम में खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   21 March 2023 6:40 PM IST