- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्र सरकार दवा बनाने में काम आने...
केन्द्र सरकार दवा बनाने में काम आने वाले पौधों की खेती को देगी बढ़ावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय के अधीन नेशनल मेडिसिन प्लांट बोर्ड ने शुक्रवार को दवा बनाने में काम आने वाले पौधों की खेती को बढावा देने के लिए देश के प्रमुख हर्बल उद्योग निकायों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में जिन निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए उनमें आयु र्वेदिक ड्रग निर्माता संघ (मुंबई), एसोसिएशन फॉर मैन्युफैक्चरिंग ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (नई दिल्ली), आयुर्वेदिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (त्रिशूर), एसोसिएशन फॉर हर्बल एंड न्यूट्रास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इंडिया (मुंबई), फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (फिक्की) और भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) शामिल हैं। आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने इस दौरान भरोसा दिलाया कि उनका मंत्रालय आयुष उद्योग से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आयुष प्रणालियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
Created On :   25 Sept 2020 9:16 PM IST