- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले के लिए...
वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं सीईओ शेख, मंत्री आव्हाड ने लगाया आरोप- जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने वक्फ बोर्ड की जमीनों को अवैध रूप से बेचने के घोटाले के लिए महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिस शेख को जिम्मेदार ठहराया है। आव्हाड ने कहा कि राज्य की अल्पसंख्यक विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जयश्री मुखर्जी को जमीन घोटाले मामले में वक्फ बोर्ड के सीईओ शेख की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शेख को पद से हटाकर कार्यमुक्त करने के भी आदेश दिए हैं। शुक्रवार को आव्हाड ने ट्वीट करके कहा कि सीईओ शेख के कार्यकाल में वक्फ बोर्ड की कई जमीनों की अवैध रूप से बिक्री हुई है। विशेष रूप सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए आरक्षित वक्फ बोर्ड जमीनों के संबंध में सीईओ शेख द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से उसको अवैध रूप से बेच दिया गया। आव्हाड ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन वक्फ बोर्ड के पास ही पंजीकृत होती है। उन जमीनों का धर्मादाय आयुक्त के पास पंजीयन का कोई संबंध नहीं होता है। लेकिन ऐसा दर्शाया गया कि यह जमीनें धर्मादाय आयुक्त के पास पंजीकृत हैं और उसको बेच दिया गया। राजस्व विभाग के शासनादेश के अनुसार वक्फ बोर्ड की जमीनों पर सातबारा प्रतिबंधित के रूप में पंजीयन करना आवश्यक है। मैंने सीईओ शेख को वक्फ बोर्ड की जमीनों की समीक्षा के लिए कई बार निर्देश दिया था। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए सीईओ शेख के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी दृष्टि में वक्फ बोर्ड की जमीन खरीदना अथवा बेचना पाप है।
Created On :   24 Jun 2022 5:55 PM IST