811वें उर्स पर मजार शरीफ के लिए चादर अजमेर रवाना

Chadar leaves Ajmer for Mazar Sharif on 811th Urs
811वें उर्स पर मजार शरीफ के लिए चादर अजमेर रवाना
अकोला 811वें उर्स पर मजार शरीफ के लिए चादर अजमेर रवाना

डिजिटल डेस्क, अकोला. सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वे उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी अकोला कच्छी मेमन जमात की और से मजार शरीफ के लिये अकोला से चादर रवाना की गई। इससे पूर्व मोहम्मद अली चौक के एम टी हॉल  में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित सभी ने चादर के दर्शन लिए। इस दौरान देश मे अमन चैन के लिये दुआ मांगी गई। अजमेर शरीफ का 811वा उर्स 22 जनवरी से  शुरू हो गाया। आगामी 1 फरवरी 2023 तक उर्स की सभी रस्मे पूरी हो जाएंगी।

चांद रात के दिन यानी 22 जनवरी 2023 को परंपरा के अनुसार, दरगाह में जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा। यदि इसी दिन रजब महीने का चांद दिखाई दे जाता है, तो रात से ही उर्स की महफिल शुरू हो जाएगी। देर रात को गरीब नवाज की मजार को गुस्ल देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। चांद नजर नहीं आने पर अगले दिन से यह रस्में होंगे। रात को ईशा के बाद गुस्ल दिए जाते हैं, जो चांद रात से 5 तारीख तक दिए जाते है और जन्नती दरवाजा 6 दिनों के लिए लगातार खुला रहता है। 6 तारीख को यानी छटी शरीफ को सुबह जायरीनों के लिए बंद किया जाता है, क्योंकि छटी शरीफ की रस्में मजारे मुबारक में अदा की जाती है। अकोला से अजमेर शरीफ पर चादर रवाना करते समय अकोला कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद ज़कारिया, सचिव सलीम गाज़ी सहसचिव वाहिद मुसानी, कच्छी मस्जिद के मुतवल्ली अज़ाज़ सूर्या, नायाब मुतवल्ली हाजी यासीन बच्चाव, सदस्य हाजी हनीफ मलक, हाजी फारूक भुरानी, हाजी इम्तियाज गनोदवाला, फ़ैयाज़ आमदनी, तनवीर खान, महफूज खान, जावेद खान ,समीर खान, सैयद सफदर अली, तौकीर थड़ी, असलम गाज़ी, हाजी रउफ बबला, फहीम चिस्ती आदि उपस्थित थे। अंत में मुफ्ती आरिफ साहब ने दुआ की।

 

 

Created On :   23 Jan 2023 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story