- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- चायवाले की बेटी बनीं फौजदार, परिवार...
चायवाले की बेटी बनीं फौजदार, परिवार में उत्सव सा माहौल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कहते हैं कि हौसला बुलंद हो तो बिना पंखों के भी उड़ सकते हैं। गोंदिया के एक चाय टपरी चालक की बेटी ने कठिन परिश्रम कर एमपीएससी की परीक्षा पास कर पुलिस सहायक फौजदार बनकर समाज के सामने मिसाल पेश की है। उस युवती का नाम कुड़वा निवासी प्रीती सुरेश पटले है। शहर से सटे कुड़वा निवासी सुरेश पटले अल्प भूधारक किसान चाय टपरी चलाता है। उनकी बेटी प्रीति ने यह सराहनीय कार्य किया। सुरेश पटले ने जानकारी दी है कि मेरी आर्थिक परिस्थिति इतनी मजबूत नहींं कि मैं अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर कोई बड़ा अफसर बना सकूं। लेकिन प्रीति ने अपना और हमारा सपना पूरा कर समाज के सामने हमारा सम्मान बढ़ा दिया। प्रीति ने बताया कि कठिन परिश्रम में एम.एम. (राज्यशास्त्र) डीएड व यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ से बीए की पदवी प्राप्त की। लेकिन आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने से एक निजी कंपनी में नौकरी कर एमपीएससी परीक्षा की तैयारी की। नौकरी से मिलने वाला वेतन पढ़ाई तथा परिजनों को आर्थिक सहायता में खर्च किया और 2019 में एमपीएससी की परीक्षा दी। जिसका परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया। जिसमें प्रीति 216 अंक लेकर उत्तीर्ण हुई और राज्य में ओबीसी प्रवर्ग में प्रीति 17वें क्रमांक पर रही। परिणाम घोषित होते ही अब प्रीति पुलिस विभाग में सहायक फौजदार के पद पर जल्द ही तैनात होगी।
विवाह की जल्दी न करें
जब युवतियां विवाह योग्य होती है तो परिजन अपनी बेटियों के विवाह की तैयारियां शुरू कर देते है। मेरी भी परिजनों ने भी विवाह की तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन माता-पिता ने मेरा सपना पूरा करने में योगदान दिया। इसलिए मेरा युवतियों से आह्वान है कि उच्च शिक्षा हासिल कर अच्छे मुकाम पर पहंुचें।
Created On :   28 March 2022 7:13 PM IST