उर्फी जावेद का समर्थन करने वाली चाकणकर दें इस्तीफा- वाघ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष चित्रा वाघ और राकांपा नेता व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर आमने-सामने आ गई हैं।वाघ ने उनसे पद छोड़ने की मांग की है। गुरूवार को वाघ ने कहा कि उर्फी जावेद जिस तरह मुंबई की सड़कों पर नंगा नाच कर रही है क्या वह महाराष्ट्र की संस्कृति है। इस मामले में राज्य महिला आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन चाकणकर यह कह कर उर्फी का समर्थन कर रहीं हैं कि कोई क्या पहनता है इससे महिला आयोग का लेना देना नहीं है।
वाघ ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि कोई क्या पहनेगा इसे दूसरा तय नहीं कर सकता लेकिन इसके लिए कुछ पहनना तो जरूरी है। वाघ ने आरोप लगाया कि इस मामले में चाकणकर की भूमिका दोमुही है क्योंकि उन्होंने मराठी वेबसीरीज "अनुराधा' के अश्लील पोस्टर का खुद संज्ञान लिया था और अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित के पोस्टर पर निर्देशक संजय पाठक को नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा था कि धूम्रपान और अंगप्रदर्शन के चलते गलत संदेश जा रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए यह नोटिस दिया जा रहा है।
बगैर कपड़ों के घूम रही उर्फी पर महिला आयोग चुप क्यों?
वाघ ने सवाल किया कि अगर अश्लील पोस्टर से लोगों पर असर पड़ रहा था तो महानगर की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूम रही उर्फी को लेकर महिला आयोग ने चुप्पी क्यों साध रखी है। वाघ ने कहा कि उर्फी के धर्म विशेष के होने के चलते उस पर सवाल उठाने के आरोप गलत हैं क्योंकि मेरी शिकायत उर्फी को लेकर नहीं बल्कि वह जो कर रही है उसे लेकर है। वाघ ने कहा कि रुपाली चाकणकर को अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है।इससे पहले वाघ उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त से भी लिखित शिकायत कर चुकीं हैं। दूसरी तरफ उर्फी फिलहाल पीछे हटने को तैयार नहीं है। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि "मेरा नंगा नाच इसी तरह जारी रहेगा।'
Created On :   5 Jan 2023 10:23 PM IST