बदहाल सड़कों को लेकर महाविकास आघाड़ी का चक्काजाम आंदोलन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वाशिम बदहाल सड़कों को लेकर महाविकास आघाड़ी का चक्काजाम आंदोलन

डिजिटल डेस्क, वाशिम. स्थानीय पुसद नाका और हिंगोली नाका उड़ान पुल समेत शहर की बदहाल सडकों को लेकर मंगलवार को महाविकास आघाड़ी की ओर प्रशासन के निषेधार्थ स्थानीय पुसद नाके पर चक्काजाम आंदोलन किया गया । उल्लेखनीय है की वाशिम शहर की बदहाल सड़कों को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवादल की ओर से जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई थी की यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो चक्काजाम आंदोलन किया जाएंगा । लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर उदासिनता को देखते हुए मंगलवार सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस व शिवसेना आदि महाविकास आघाड़ी के सभी दलों की ओर से स्थानीय पुसद नाके पर रस्ता रोकों आंदोलन कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई । महाविकास आघाड़ी के इस चक्काजाम आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष प्रमोद राजगुरु, शिवसेना नेता जिप निर्माणकार्य सभापति सुरेश मापारी, राष्ट्रवादी नेता सुनील पाटिल, राष्ट्रवादी की महिला नेत्री श्रीमती सोनाली ठाकूर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तहसीलाध्यक्ष महादेव सोलंके, राष्ट्रवादी स्नातक संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्णकुमार राठोड, सभापति बालाजी वानखेडे, शिवसेना तहसीलाध्यक्ष रामदास मते, श्री दिवटे, पूर्व नप सदस्य सलीम बेनिवाले, राजू गंगवाल, सेवादल जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ठोंबे, जिला संगठक महेश पवार, शिवसेना शहराध्यक्ष गजानन भांदुर्गे, शिवसेना नेता राजुभैय्या पवार, पूर्व नगरसेवक निलेश पेंढारकर, नामदेव हज़ारे, प्रवीण जाधव, राजु बोडखे, रवींद्र भडके, अनिकेत डोंगरदिवे, किसन खडसे, विशाल इंगोले, के.एन. सुर्वे, संतोष इढोले, गजानन जैताडे, निरंजन गावंडे, गजानन इंगोले, मनोज चौधरी, रामदास काकडे, महादेव कांबले, केशव दुबे, चंदुभाऊ खेलूरकर, रामभाऊ सांगले, भगवान वाकुडकर, रामकिसन वानखेडे, राज खरात, केशव महाले, नंदू भोयर, भागवत हाजबे, शंकर वानखेडे, पी.पी. अंभोरे, राजू घोडीवाले, सागर गोरे, विशाल सोमटकर, शैलेश सारसकर, राजरत्न जाधव, करण बंडू खंडारे समेत महाविकास आघाड़ी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए ।
 

Created On :   22 March 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story