चंदा कोचर को जेल में नहीं मिलेगा घर का खाना, गद्दा और कुर्सी - खारिज हुई मांग

By - Bhaskar Hindi |5 Jan 2023 9:53 PM IST
अदालत चंदा कोचर को जेल में नहीं मिलेगा घर का खाना, गद्दा और कुर्सी - खारिज हुई मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर की ओर से घर के भोजन, गद्दे, चटाई व कुर्सी की मांग से जुड़े आवेदन को खारिज कर दिया है। कोचर फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उन्हें मुंबई की भायखला स्थित महिला जेल में रखा गया है। कोर्ट ने चंदा के पति दीपक कोचर की ओर से किए गए इसी तरह के आवेदन को भी खारिज कर दिया है। दीपक को आर्थर रोड जेल में रखा गया है। कोर्ट ने कहा कि जेल प्रशासन डॉक्टर की सलाह पर आरोपियों की सेहत की स्थिति के आधार पर उन्हें भोजन उपलब्ध कराए।
Created On :   5 Jan 2023 9:51 PM IST
Next Story